बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत सोसल मीडिया पर फेसबुक पर हथियार लहराते अपनी तस्वीर डालकर योगापट्टी थाना पुलिस व बेतिया पुलिस को चुनौती देने का कार्य किया है। यदि यह कहा जाए कि लॉ एंड ऑर्डर को चुनौती दी गई है, तो संभवतः अतिशयोक्ति नहीं होगी। एसडीपीओ सदर बेतिया महताब आलम के हवाले से बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों को गिरफ्तार कर न्यायालय को सौंप दिया जाएगा। योगापट्टी थाना क्षेत्र के पिपरा नौरंगिया का एक युवक हाथ में हथियार लिए सोसल मीडिया पर प्रदर्शन करते देखा गया है। उपर्युक्त युवक प्रकाश कुमार बताया गया है। वायरल तस्वीर देखकर समाज में जितनी मुंह उतनी बातें वाली लोकोक्ति को चरितार्थ कर रहे हैं। प्रबुद्धजन प्रश्न उठा रहे हैं कि क्या पुलिस अभी सो रही है। प्रबुद्धजनों का प्रश्न स्वाभाविक है कि क्योंकि इस प्रकार का यह इकलौता मामला नहीं है। आखिर पुलिस की निद्रा व तंद्रा कब भंग होगी और वैसे तत्वों में पुलिस का भय कैसे होगा, यह ज्वलंत मुद्दा है।