कांग्रेस महाधिवेशन के पहले से कांग्रेस नेता ईडी के निशाने पर है। कांग्रेस नेताओं के यहां छापा मारने के बाद ईडी के अफसर अब दफ्तर बुलाकर इन नेताओ से पूछताछ के लिए बुलाने के कारण कांग्रेस ने ईडी के खिलाफ मोर्च खोल दिया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल को ईडी ने तीन दिन के भीतर दूसरे बार पूछताछ के लिए बुलाया। शुक्रवार को दोपहर एक बजे ईडी के अफसरों नें उन्हे बिठाए रखा। कांग्रेस नेताओ पर छापे मारने के बाद से ईडी के नेता लगातार छत्तीसगढ़ में सक्रिय है।