Sun. Dec 22nd, 2024

केपीएस स्कूल पुलगांव के आसपास अवैध प्लाटिंग का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद राजस्व विभाग की जांच में इसका खुलासा हुआ है। इसके बाद राजस्व अमले ने रायल्टी प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्ट रोशन जैन पर कार्रवाई की। रोशन जैन महावीर कॉलोनी के रहने वाले हैं। कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार किशोर कुमार वर्मा, राजस्व निरीक्षक डीपी परगनिहा, भवन अधिकारी प्रकाश थवानी, गिरीश दीवान, दुर्गेश गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे। जांच में पता चला कि करीब 1.3141 हेक्टेयर जमीन में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी।

रोड, रास्ता के साथ अवैध प्लाटिंग की मार्किंग की गई थी। हल्का 20 खसरा नंबर 235/1, 235/2, 34, 235/5, 237/1 रकबा क्रमश: 0.6648, 0.1930, 0.1863, 0.2700 हेक्टेयर है। स्थल निरीक्षण के दौरान प्लाटिंग का मामला सामने आया। संबंधित को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही नियमत: कार्रवाई की जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply