रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ में नजर आने वाली हरियाणा के हिसार जिले से भारतीय जनता पार्टी की नेता सोनाली फोगाट का मंगलवार को गोवा में निधन हो गया. उत्तर गोवा के अंजुना के एक अस्पताल में डॉक्टरों की एक टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं गोवा पुलिस ने अप्राकृतिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है.
डॉक्टरों ने दिल का दौरा पड़ने को सोनाली फोगाट की मौत का कारण बताया है. फिलहाल आज उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा. डॉक्टरों के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद ही सोनाली फोगाट के मौत के सही कारणों का पता लग पाएगा. वहीं उनके शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं.बताया जा रहा है कि सोनाली फोगाट अपने कुछ कर्मचारियों के साथ गोवा के दौरे पर आई हुई थी. अंजुना के ‘कर्लीज़’ रेस्तरां में सोनाली ने बेचैनी होने की शिकायत की थी. इसके बाद उन्हें उत्तरी गोवा जिले के अंजुना स्थित सेंट एंथनी अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल मामले में किसी प्रकार के साजिश होने का कोई शक नहीं है. हरियाणा में जहां एक ओर सोनाली फोगाट के परिजनों ने मौत की परिस्थितियों पर सवाल उठाया, तो वहीं विपक्षी पार्टियों ने पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. सोनाली की बहन रमन का कहना है कि उन्होंने गोवा में खाना खाने के बाद बेचैनी महसूस करने पर उन्हें कॉल कर बताया था कि वह स्वस्थ नहीं हैं और वह घबराहट महसूस कर रही हैं.