Sun. Dec 22nd, 2024

न्ंदिनी से जामुल तक सड़क  निर्माण का कार्य चल रहा है सड़क का काम अभी पूरा नही हुआ है। और अभी से इसमें बडी असावधानी  सामने आई है। स्थिति ऐसी है। कि जिस जगह की सड़क को बने 2  महीना भी मुश्किल से नही हुए है, वह उखड़ रहा  है। कही पर सड़क के दोनो किनारो पर बिल्कुल शुरू से  अभी तक  बिखरने लगा है। वही कुछ रेलवे जहा  तीन रास्ते मिलते है  ( अहिवारा ) के पास 15 मीटर की सड़क समेत अन्य जगहो पर बिना मिक्स माल डाले बिना लेबल किए ही सीधे डामरीकरण कर दिया गया है।

बिजली आँफिस से पथरिया चौक और जामुल बोगदा पुलिया से एसीसी चौक तक सीमेंटीकरण वाली सड़क भी अभी से उखड़ रही है। सहां धुल का बुकनी उड़ते देखा जा सकता है। इसकी शिकायत भी नगर प्रशासन समेत नागरिको नें पीडब्लूडी विभाग के अफसरो से ही है। लेकिन इस दिशा में अब तक ध्यान नही दिया गया है। लगभग 70 करोड़ सें अधिक की लागत से सडक का निर्माण किया जा रहा है। नागरिको ने विभागीय अधिकारियों सें इस दिशा में कार्यवाहीं की मांग की है।

Spread the love

Leave a Reply