Sun. Dec 22nd, 2024

सोमवार को छत्तीसगढ़ बंद होने के बाद भी  मंगलवार को भाजपा नेताओं ने कांग्रेस सरकार के विरोध जमकर नारेबाजी किया गया । उन्होंने शहर के प्रमुख  चौराहों पर मुख्यमंत्री और गृहमंत्री का पुतला जलया गया । इस दौरान उनकी पुलिस से आवेश और क्रोध में की जाने वाली भी हुई। भाजपा भिलाई के जिलाध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया के नेतृत्व में भाजपा और भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने सुपेला गदा चौक में विरोध प्रदर्शन किया। श्रीराम जन्मोत्सव समिति युवा विंग के अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने भिलाई सिविक सेंटर में उग्र प्रदर्शन किया। यहां पुतला जलया गया   कइस  दौरान भाजपाइयों और पुलिसवालों में मारकर छीनने  भी हुई।

प्रदर्शनकारियों और थाना प्रभारी मनीष पाण्डेय के बीच इतनी खींचतान हो गई कि स्थिति मारपीट तक की आ गई। बाद में भिलाई निगम के नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा और पार्षद पीयूष मिश्रा सहित अन्य भाजपायों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। पुलिस भाजपायों को पुतला दहन करने से नहीं रोक पाई।

Spread the love

Leave a Reply