Sun. Dec 22nd, 2024
पश्चिम चम्पारण जिला के नवागत जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने मंगलवार को कार्यभार संभाला
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के नवागत जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया। नव पदस्थापित डीएम दिनेश कुमार राय को को पूर्व डीएम कुंदन कुमार ने पदभार सौंपा। दिनेश कुमार राय ने जिला पदाधिकारी का पद ग्रहण करने के उपरांत उपस्थित पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने जिला में क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रम सम्बंधित जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ निम्न वर्ग तक पहुंचाने को मिलकर कार्य करना होगा।
उन्होंने कहा कि पश्चिम चम्पारण जिला की ऐतिहासिक धरती पर आकर गौरवान्वित हूं। जिला के विकास के लिए सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को ईमानादारीपूर्वक एवं कर्तव्य निर्वहन करना होगा। जिससे पश्चिम चम्पारण जिला तीव्र गति से विकास के पथ पर अग्रसर रहे। उन्होंने कहा कि विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। जिला की विकास की गति को तीव्र किया जाएगा। पूर्व डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि ऐतिहासिक भूमि को कभी नहीं भूलेंगे। जिला के लोगों का प्यार और स्नेह हमेशा साथ रहेगा। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों से कहा कि पश्चिम चम्पारण जिला को विकास के पथ पर तेजी के साथ बढ़ाने में आपके सहयोग सहयोग नवागत पदाधिकारी को दें। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अनील कुमार, अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह, जिलास्तरीय पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply