दुर्ग जिला पंचायत दुर्ग के सामान्य सभा बैठक 16 मार्च 2023 कों दोपहर करीब 12ः30 बजे जिला पंचायत के सभा कक्ष में आयोजित किया गया था। बैंठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, आदिवासी विकास विभाग मुख्यमंत्री ग्राम के सड़क योजना प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना खनिज विभाग की समीक्षा के साथ अन्य विषयों पर चर्चा की गई। अधिकारियों ने बताया ग्रामीण क्षेत्रों में उड़कों का निर्माण किया जाना हैं।
हैं। इसके स्वीकृति सामान्य सभा में ली जाएगी। इसके अलावा अन्य विभागों से जुडे़ कार्यों की समीक्षा की जाएगी। बैठक में तीनों ब्लाक दुर्ग पाटन और धमधा करीब लगभग 304 गांवों के कार्यो कों स्वीकृति प्रदान की जाएगी इसके सिचाई के लिए पानी पेयजल के इंतजाम पंचायत से जुडें कार्यो सड़क निर्माण डामरीकरण सहित अन्य स्वास्थ्या से जुडी सुविधाओं पर चर्चा की जाएगी।