भिलाई। गर्मी का दिन आ गया हैं। तापमान बढ़ने के साथ ही भू जल स्तर तेजी से गिरने लगा हैं। इसकी वजह से तालाब सूखने लगे हैं इससे निस्तार की समस्या निर्मित होने लगी हैं। लोगों की परेशानियों को देखते हुए अब संसाधन विभाग ने दुर्ग सहित बालोद और बेमेतरा जिला के 326 गांवों के 734 तालाबों में पानी भरनें का फैसला लिया हैं। इस तालाबों को भरने के लिए तादुला जलाशय सें 500 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा। अधिकारीयों ने बतायस कि मांग पत्र के अनुसार तादुला जलाशय से मंगलवार का पानी छोड़ा जाएगा। पानी छोड़ने बाद तलाबों ते पहुंचनें के लगभग 20 दिन तक समय लगाने का अनुमान है। पानी जलाशय से नहर नाले के माध्य से होते हुए तलाबो तक पहुंचाया जाएगा और निस्तार की भी समस्या नही होगी।