Wed. Feb 5th, 2025

पश्चिम चंपारण जिला के नरकटियागंज प्रखंड अंतर्गत हमारी पंचायत के रोंआरी गांव के वार्ड नंबर 5 में बलोर नदी के कटाव से टोला के अस्तित्व पर खतरा के बादल मंडराने लगे हैं। गांव के सामाजिक कार्यकर्ता राजू वर्मा ने गांव को कटाव से बचाव के लिए शासन और प्रशासन से गुहार लगाया है। ग्रामीणों ने बलोर नदी के कटाव से रोन पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज प्रखण्ड के केहुनिया-रोंआरी पंचायत के रोंआरी गांव स्थित बलोर नदी की कटाव की चपेट में वार्ड 5 आ गया है। ग्रामीण बताते हैं कि पदाधिकारी और अभियंता केवल अपनी जेब का ख्याल रखते हैं। यदि रोंआरी छठिया घाट पर दो ठोकर बना दिया जाता है तो नदी के कटाव से गांव को बचाया जा सकता है। वाल्मीकिनगर सांसद को ग्रामीणों ने समस्या से अवगत कराया, अलबत्ता उन्होंने रोंआरी गांव के लोगों की अस्तित्व की लड़ाई पर ध्यान नहीं दिया।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply