अमेरिकन बाँस्केटबाँलः लीग एनबीए में मिलवाँकी बक्स ने लगातार 10 वी जीत हासिल की बक्स ने लाँस एंजिलिस क्लिपर्स को 116-109 से शिकस्त दी। यह बक्स की 13 मैच में 12 वी जीत है। बक्स के जियानिस नें सबसे ज्यादा 35 अंक स्कोर किए। उन्होने 8 रिबाउड भी किए। इस बीच डेट्रायट पिस्टंस ने सेन एंटोनियो स्पर्स को 138-131 और बोस्टन सेल्टिक्स ने चार्लोट हाँर्नेट्स को 127-116 से हराया।