Sun. Dec 22nd, 2024

पिछड़े-अतिपिछड़े, दलित बस्ती, वंचित समाज के बच्चों में शिक्षा के प्रति जागृति का अलख जगाया

बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला में 74 वें गणतंत्र दिवस पर  विभिन्न शिक्षण संस्थानों में जगह-जगह तिरंगा ध्वजारोहण किया गया। उसी दिन बसंत पंचमी पर माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। परंपरागत हर्ष उल्लासपूर्वक बसंत पंचमी ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की पूजा-आराधना की गई। जिला में पत्रकारों का संगठन वाल्मीकि प्रेस क्लब ए यूनिट ऑफ वाल्मीकि प्रेस ट्रस्ट से जुड़े पत्रकारों ने बेतिया आई.टी.आई. स्थित वनवासी कल्याण आश्रम के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद के उपस्थिति में आश्रम में रहने वाले छात्रों को तिरंगा झंडा के साथ लेखन समाग्री में कॉपी, पेन, पेन्सिल, रबर वितरण किया गया। इसी क्रम में  दलित बस्तियों में पठन-पाठन सामग्री कॉपी कलम, पेन, पेंसिल,रबड़, तिरंगा झंडा , तिरंगे का बैच देकर  शिक्षा के प्रति पिछड़े-अति
पिछड़े, दलित बस्ती एवं वंचित समाज के बच्चों में जागृति पैदा किया तथा देशभक्ति का भी अलख जगाया। इस अभियान अंतर्गत नौतन प्रखंड  गहरी कोठी, जगदीशपुर, मझौलिया, सिकटा प्रखंड  जगरनाथपुर,चनपटिया, बैरिया आदि क्षेत्रों में अभियान संचालित किया गया। प्रेस क्लब के अभियान की प्रशंसा की जा रही है। वास्तव में विद्या की देवी भगवती सरस्वती की सच्ची पूजा यही है तथा सच्ची देशभक्ति भी है। दलित बस्ती में भी छात्र छात्राओं द्वारा सरस्वती पूजा बड़े ही खुशी के साथ सादगीपूर्ण ढंग से मनाया गया।
गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा पर वाल्मीकि प्रेस ट्रस्ट ने असमर्थ बच्चों में पाठ्य सामग्री वितरण किया
वाल्मीकि प्रेस क्लब ए यूनिट ऑफ वाल्मीकि प्रेस ट्रस्ट के सचिव ने जिलावासियों को सरस्वती पूजा के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस समाजिक अभियान में उपस्थित सेवा निवृत्त पुलिस उपाधीक्षक रमेशचंद्र उपाध्याय तथा डॉ. मंजुलिका (कुक्कुट पदाधिकारी) ने कहा की वाल्मीकि प्रेस ट्रस्ट के द्वारा वनवासी कल्याण आश्रम समेत विभिन्न दलित वस्ती में पठन पाठन सामग्री  का वितरण किया गया जो सराहनीय कदम है जिससे समाज में एक अच्छा संदेश पहुंचेगा।गरीब असहाय बच्चों के बीच शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी, बच्चे शिक्षित होगे पढ़ेंगे तभी हमारा देश आगे बढ़ेगा क्योंकि बच्चे ही हमारे देश का भविष्य और आईना है। इस कार्य में वाल्मीकि प्रेस क्लब से जुड़े अधिकांश पत्रकार शामिल रहे।

 

 

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply