Tue. Oct 22nd, 2024

लुटेरे अंतर्राज्यीय गिरोह के निकले, सिसवा बैरागी पंचायत का सरपंच निकला सरगना : पुलिस

सिसवा बैरागी के सरपंच अशोक राम को पुलिस ने बैंक लूट का मास्टर माइंड बताया, सरपंच गिरफ्तार

बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि दिनांक 07 दिसंबर 2022 को लगभग 10:55 बजे पूर्वाहन बैरिया थाना क्षेत्र के संत घाट में मलाही टोला शाखा भारतीय स्टेट बैंक में लगभग 06 की संख्या में में चेहरे पर हेलमेट एवं मास्क लगाये लूटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। एसपी के अनुसार संतघाट स्थित भारतीय स्टेट बैंक, शाखा टोला मलाही के कर्मियों को हथियार के बल पर कब्जा में लेकर 9,29,855/- (आठ लाख उनतीस हजार छ. सौ पचपन रूपये) लूट लिया । लूटेरों ने बैंककर्मियों को भयाक्रांत करने के लिए फायरिंग भी किया। इस संदर्भ में एसपी बेतिया को लगभग 11.10 बजे सूचना प्राप्त हुई। पुलिस सक्रिय हुई, अगल-बगल के थाना को एवं डीआईयू टीम को तत्क्षण घटनास्थल पर पहुचने को निदेश दिया। लुटेरों के भागने की दिशा में पड़ने वाले थाना को वाहन चेकिंग के लिए निदेशीत किया गया। एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति से अवगत हुए। तत्पश्चात उन्होने लूटेरों के हुलिया एवं अपराध शैली के आधार पर उनके भागने की दिशा में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। तकनीकी एवं मैनुअल आसूचना के आधार पर उपर्युक्त टीम ने लूटेरों के भागने की दिशा में पीछा कर नवलपुर बाजार में घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ राजा कुमार उम्र 22 वर्ष पिता- अरविन्द कुमार कुशवाहा बाघी वार्ड नं0-05 थाना- मुफ्फसिल जिला- समस्तीपुर को पकड़ा गया। उसके साथ ही योजना में संलिप्त मास्टर माइण्ड अशोक राम (सरपंच-सिसवा बैरागी, नवलपुर) उम्र 35 वर्ष पिता रामदत्त राम-सेमरी मन थाना नवलपुर ओपी जिला पश्चिम चम्पारण, बेतिया को गिरफ्तार किया गया। अशोक राम एवं नवलपुर बाजार से गिरफ्तार राजा कुमार ने उपर्युक्त बैंक लूट की घटना में संलिप्तता स्वीकार किया। गिरफ्तार लुट के आरोपी ने घटनामें शामिल अन्य 05 लूटेरों एवं 02 अज्ञात के बारे में जानकारी दिया। उनकी निशानदेही पर घटना में संलिप्त अन्य लुटेरे राहुल कुमार उम्र 24 वर्ष पिता- दिनेश सहनी जहानाबाद बसंता, मनीष कुमार उम्र 25 वर्ष पिता सुरेश सहनी बलाहा बसंता वार्ड नं0-12, राजकुमार सहनी उम्र 20 वर्ष पिता स्व० द्वारिका सहनी- बलाहा बसंता वार्ड नं0-12, तीनो थाना-लालगंज जिला वैशाली को लूट की राशि 2,42,880/- (दो लाख बयालीस हजार आठ सौ अस्सी) रुपये हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में योगापट्टी (नवलपुर ओ०पी०) थाना कांड सं0-676/22 दिनांक 07.12.2022 धारा-399/ 402/ 413/414/212 भादवि एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। घटना में संलिप्त शेष अन्य लूटेरों व साजिशकर्ताओं की गिरफ्तारी एवं शेष राशि की बरामदगी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। गिरफ्तार लुटेरे अंतर्राज्यीय स्तर के है तथा बिहार के कई जिला सहित उप्र के क्षेत्र में कई लुट की घटना को अंजाम दे चुके हैं। एसपी की गठित टीम में  मुकुल परिमल पाण्डेय, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर बेतिया, पुअनि राजीव कुमार रजक प्रभारी तकनीकी शाखा बेतिया, पुअनि मनीष कुमार शर्मा तकनीकी शाखा बेतिया,  पुअनि मनोज प्रसाद, थानाध्यक्ष योगापट्टी थाना, पुअनि रणधीर कुमार भट्ट, ओपी अध्यक्ष, नवलपुर ओपी, पुअनि मो अलाउद्दीन, ओपी अध्यक्ष, मनुआपुल ओपी, पुअनि खालीद अख्तर, थानाध्यक्ष नौतन थाना, पुअनि प्रणय कुमार थानाध्यक्ष, बैरिया थाना,सिपाही बब्लू, कमलेश, राजकुमार, अशोक तकनीकी शाखा, बेतिया शामिल रहे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply