बेतिया : भारत सरकार के गृहमंत्रालय के निदेशानुसार सभी सरकारी कार्यालयों में संविधान दिवस पर भारतीय संविधान का प्रस्तावना पाठ किया गया। एसपी बेतिया उपेंद्र नाथ वर्मा ने पुलिस केंद्र के परिचारी प्रवर, पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस निरीक्षक, पुलिस अवर निरीक्षक और अन्य पुलिस कर्मियों को संविधान की प्रस्तावना पाठ कर संविधान के प्रति निष्ठावान बने रहने का शपथ दिलाया।