राज्य स्तरीय ताइक्वांडो के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंडा से तेजस्वी साहू, कक्षा 12वीं से खिलेश सोनी, इशिका सोनी व नोमिन साहू कक्षा 10 वीं का चयन हुआ है। 8 अगस्त को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता राजनांदगांव जिले के कमला कॉलेज में हुई थी। जिसमें बालोद, दुर्ग, बेमेतरा, कवर्धा एवं राजनांदगांव की टीम आयु 14 वर्ष, 17 वर्ष, 19 वर्ष में शामिल हुए थे। प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया गया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता अगले माह के दूसरे सप्ताह में आयोजित होगी। पीटीआई संध्या दुबे ने बताया कि बच्चे स्कूल गेम के अलावा ओपन टूर्नामेंट की भी तैयारी कर रहे हैं।