Thu. Jan 29th, 2026

बीरगंज में प्रभात रैली एवं रक्तदान कार्यक्रम संपन्न

बीरगंज : प्रेस सेंटर नेपाल की स्थापना की 22वीं वर्षगांठ पर बीरगंज में प्रभात रैली तथा रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पर्सा जिला प्रेस सेंटर नेपाल के अध्यक्ष शिवनाथ यादव की अध्यक्षता में उपर्युक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नेपाल पत्रकार महासंघ के केंद्रीय लेखा संयोजक के.सी. लामिछाने प्रमुख वक्ता के रूप में शामिल हुए। उन्होने (के.सी. लामिछाने) विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकारिता में पेशागत मर्यादा, विश्वसनीयता और सामाजिक उत्तरदायित्व को केंद्र में रखना अनिवार्य है। उन्होंने पत्रकारिता को लोकतंत्र की रीढ़ बताते हुए पत्रकारों से तथ्यपरक, संतुलित और विश्वसनीय पत्रकारिता करने का आग्रह किया। विशेष रूप से चुनाव जैसे संवेदनशील विषयों की रिपोर्टिंग करते समय किसी भी प्रकार के पूर्वाग्रह से मुक्त रहकर सत्य और तथ्यों पर आधारित समाचार संप्रेषण करने का परामर्श दिया। श्री लामिछाने ने कहा कि पत्रकारिता का मूल धर्म सत्य की खोज और जनता का विश्वास बनाये रखना है। उन्होंने गलत सूचना और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए पत्रकारों को और अधिक जिम्मेदार भूमिका निभाने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में नेपाल पत्रकार महासंघ मधेश प्रदेश के अध्यक्ष श्यामप्रसाद बंजारा ने प्रेस स्वतंत्रता और पेशागत सुरक्षा के सवालों को अभी भी चुनौतीपूर्ण बताते हुए पत्रकारों से संगठित होकर आवाज बुलंद करने का आह्वान किया। उसी प्रकार, नेपाल पत्रकार महासंघ पर्सा के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश खनाल ने चुनाव के क्रम में पत्रकार आचार संहिता एवं निर्वाचन आचार संहिता का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम में नेपाल पत्रकार महासंघ मधेश प्रदेश के सचिव दीपक गौतम, समाजवादी प्रेस संगठन के राघव साह, मधेश प्रदेश अध्यक्ष मनोज पटेल, जिला अध्यक्ष शम्भु कुमार सुमन, प्रेस सेंटर के केंद्रीय सदस्य संतोष पौडेल सहित पर्सा जिल्ला के पत्रकारों की सहभागिता रही। कार्यक्रम के अंतर्गत रक्त संचार केंद्र में आयोजित रक्तदान कार्यक्रम ने सामाजिक उत्तरदायित्व और मानवीय सेवा में पत्रकारों की भूमिका को उजागर किया। रक्तदान कार्यक्रम में अजीत भुजेल, रंजीत पांडे, संजोग गिरी, संतोष कुशवाहा, दीपेंद्र प्रसाद सहित अन्य पत्रकारों ने रक्तदान किया। आयोजकों के अनुसार, प्रेस सेंटर नेपाल प्रत्येक वर्ष अपनी स्थापना दिवस को पत्रकारिता सुदृढ़ीकरण, पेशागत क्षमता अभिवृद्धि और सामाजिक सेवा के साथ जोड़कर मनाता आ रहा है। कार्यक्रम का संचालन प्रेस सेंटर पर्सा के सचिव अजीत भुजेल ने किया।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply