Wed. Jan 28th, 2026

सुरक्षा की रीढ़ है सिविल डिफेंस : श्री श्याम

 

पटना : प्राकृतिक आपदा (बाढ़ एवं भूकंप), युद्ध, आंतरिक सुरक्षा, कानून व्यवस्था और आपातकालीन स्थितियों की रीढ़ है सिविल डिफेंस। उपर्युक्त विचार पटना सिविल डिफेंस (नागरिक सुरक्षा कोर) के ऑफिसर कमांडिंग सह चीफ वार्डन श्याम नाथ सिंह ने व्यक्त किया। श्री सिंह ने बुधवार 28 जनवरी 26 को अगमकुआं थाना क्षेत्र के पहाड़ी मध्य विद्यालय में आयोजित नागरिक सुरक्षा के आधारभूत प्रशिक्षण समारोह में कुल 70 प्रशिक्षुओ को प्रशिक्षण दिया। गौरतलब है कि भारत सरकार के सौजन्य से बिहार में नवयुवकों को एक सप्ताह का आधारभूत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उपर्युक्त प्रशिक्षण 27 जनवरी से प्रारंभ होकर 2 फरवरी 2026 तक चलेगा।
इस प्रशिक्षण में चयनित प्रशिक्षुओं को आपदा के समय लोगों के जान बचाने, आपातकालीन परिस्थितियों में जान माल की सुरक्षा करने, कानून व्यवस्था बनाए रखने में स्थानीय प्रशासन को सहयोग करने और आंतरिक सुरक्षा के विभिन्न आयाम से अवगत कराया जा रहा है। प्रशिक्षण के क्रम में चीफ वार्डन एस एन श्याम ने नागरिक शिक्षा की पृष्ठभूमि उसके गठन और संगठन की 12 सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आपदा के समय किसी प्रकार की घटना दुर्घटना के वक्त घटना स्थल पर पहले पहुंचकर प्रभावित लोगों के मदद करने के गुर बताएं।
इस प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर दिनेश कुमार ने विषय प्रवेश कराया। प्रशिक्षण के कोऑर्डिनेटर अरुण कुमार ने प्रशिक्षण में सक्रिय और सशक्त भूमिका निभाया। इस अवसर पर प्रशिक्षक कुंदन कुमार, अशोक कुमार, प्रकाश कुमार, प्रीतम कुमार इत्यादि उपस्थित थे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply