Wed. Jan 21st, 2026

विमल सर्राफ

बीरगंज : गौतम समाज कल्याण संस्था तथा गौतम सेकेंडरी स्कूल, श्रीपुर बीरगंज–13, पर्सा की पहल पर सामाजिक उत्तरदायित्व अंतर्गत 20 डबल बेड का हस्तांतरण किया गया। संस्था के अध्यक्ष गणेश क्षेत्री की अध्यक्षता में संपन्न कार्यक्रम में कुल 20 डबल बेड प्रदान किया गया। कार्यक्रम में संस्था के उपाध्यक्ष ललित कर्ण, सचिव रमेश शर्मा, सदस्य सिपेन्द्र गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारियों की विशेष उपस्थिति रही।हस्तांतरण कार्यक्रम के अंतर्गत यतीमखाना दारूल यतामा इस्लामिया, छपकैया–2, वीरगंज महानगरपालिका, पर्सा को 15 डबल बेड प्रदान किया गया। बीरगंज बिर्ता स्थित त्रीजुद्द स्कूल में आवासीय रूप से संचालित दृष्टिबाधित बच्चों के लिए 5 डबल बेड हस्तांतरित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गौतम समाज कल्याण संस्था के सचिव रमेश शर्मा ने कहा कि संस्था एवं विद्यालय सामाजिक सेवा की भावना से प्रेरित होकर लगातार सहयोगात्मक कार्य करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज के असहाय, अनाथ तथा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के जीवन को सहज बनाने के उद्देश्य से यह सहयोग किया गया है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक क्षेत्रों में ऐसे सहयोगात्मक कार्यक्रमों को और विस्तार दिया जाएगा। कार्यक्रम में सहयोग प्राप्त संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने गौतम समाज कल्याण संस्था तथा गौतम सेकेंडरी स्कूल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की सहायता से आश्रित बच्चों के दैनिक जीवन में सकारात्मक बदलाव।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply