मामला में लापरवाही व उदासीनता के आरोप में एसपी ने अपर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार को निलंबित किया

apnibaat. org
बेतिया पुलिस के शिकारपुर थाना क्षेत्र में लूट की घटना में दो गिरफ्तारी की गई है। इसका खुलासा करते हुए पुलिस ने उनके पास से लूटा गया मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद किया है। सनद रहे कि घटना 7 जनवरी 2026 को हुई। नरकटियागंज से गोरखपुर जाने के फिरोज आलम को पोखरिया और भसुरारी के बीच नरकटियागंज–बलथर मार्ग पर पुल के पास बाइक सवार तीन युवकों ने बाइक रोककर लूट लिया। लुटेरों ने फिरोज आलम से नथिंग कंपनी का मोबाइल फोन और छव हजार रुपये लूट लिया, पीड़ित के आवेदन पर शिकारपुर थाना में कांड संख्या 23/26 अंकित किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक बेतिया के निर्देश पर नरकटियागंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया। तकनीकी और मानवीय अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने इस कांड का उद्भेदन किया। पुलिस ने मामला में जुल्फान अंसारी उर्फ बिल्ला (18 वर्ष) और शाहिद हुसैन उर्फ छोटू (22 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय को सौंप दिया गया है। पुलिस अन्य फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही है। इस मामला में लापरवाही व उदासीनता बरतने के आरोप में तत्कालीन अपर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
