Thu. Jan 15th, 2026

सीएचसी में नवजात कन्या शिशुओं को संरक्षण किट प्रदान किया गया


नरकटियागंज अनुमण्डल के लौरिया प्रखण्ड में ‘मिशन शक्ति’ और ‘बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ’ अभियान अंतर्गत का प्रभाव अब धरातल पर दिखने लगा है। इसी क्रम में लौरिया सीएचसी में सोमवार को 30 नवजात कन्या शिशुओं को बेबी किट और ऊनी वस्त्र प्रदान किया गया। उपर्युक्त कार्यक्रम जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में संचालित किया जा रहा है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी लौरिया डॉ. दिलीप कुमार ने कहा कि नवजात कन्या शिशुओं की सतत् देखभाग के लिए और माताओं को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं देना सरकार की प्राथमिकता है। अस्पताल प्रबंधक राहुल सिंह ने बताया कि बेटियों के जन्म को उत्सव के रुप में मनाना ही समाज में सकारात्मक बदलाव परिलक्षित करता है। बेबी किट में शिशु की दैनिक आवश्यकता से जुड़ी सामग्री दी गई है, जिससे आवशयकता परक परिवारों को राहत मिलेगी। इस पहल का उद्देश्य बेटियों के प्रति भेदभाव की सोच को तोड़ना और उन्हें समान अधिकार व सम्मान दिलाना है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply