Wed. Jan 14th, 2026

विमल सर्राफ

रक्सौल :पूर्वी चम्पारण जिला के रक्सौल में बुधवार को कॉलेज रोड के पास शफी कॉलोनी स्थित महिला शेल्टर होम एवं प्रशिक्षण केन्द्र में लायंस इंटरनेशनल के संस्थापक मेलविन जोन्स के जयंती के उपलक्ष्य पर अंतर्राष्ट्रीय लायन सेवा पखवाड़ा के तहत लायंस क्लब रक्सौल के अध्यक्ष लायन बिमल सर्राफ के नेतृत्व में साथ में सचिव लायन मोहम्मद निजामुद्दीन, कोषाध्यक्ष लायन अमित कुमार,लायन गणेश धानोठिया,लायन डॉक्टर सुशील सिंह,लायन हेमंत अग्रवाल,लायन नारायण रुंगटा,लायन आमोद उर्फ दिलीप कुमार द्वारा सिंगर कम्पनी की सिलाई मशीन स्टैंड सहित, गर्म कम्बल, चूड़ा, दही गुड़ एवं तिलकुट भेंट की गयी।
इस अवसर पर लायंस क्लब रक्सौल के अध्यक्ष बिमल कुमार सर्राफ ने इस बात को रेखांकित किया कि लायंस इंटरनेशनल के संस्थापक के जन्मजयंती एवं मकर संक्रांति के पावन अवसर पर महिला शेल्टर होम एवं प्रशिक्षण केंद्र में सिलाई मशीन एवं कम्बल सहित चूड़ा, दही, गुड़ एवं तिलकुट भेंट करने का उद्देश्य यह है कि शेल्टर होम आवासित निराश्रित महिलाओं को स्वरोजगार मिल सके तथा मकर संक्रांति त्योहार की खुशियां उनके चेहरे पर दिखे। आज यह कार्यक्रम सेवा परमो धर्म: को आत्मसात कर सभी सदस्यों के सहयोग से संपन्न हुआ लेकिन भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्यक्रमों को संपादित करने के लिए लायंस क्लब रक्सौल सतत तत्पर रहेगा।सभी सदस्यों ने सेवा करने के भाव को सदैव करते रहने का संकल्प दोहराया।
इस अवसर पर स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष सह शेल्टर होम एवं प्रशिक्षण केन्द्र के संस्थापक रंजीत सिंह एवं सेवा प्रमुख साबरा खातून आदि उपस्थित रही।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply