Sun. Jan 11th, 2026

बीरगंज समाज सेवा द्वारा नारायणी अस्पताल में 21वें महीने का निःशुल्क भोजन कार्यक्रम संपन्न

विमल सर्राफ

बीरगंज : समाज सेवा द्वारा बीरगंज स्थित नारायणी अस्पताल में लगातार 21वें महीने का साप्ताहिक निःशुल्क भोजन कार्यक्रम सभ्य एवं भव्य रूप से संपन्न किया गया। पिछले वर्ष से प्रत्येक शनिवार सुबह 9:30 बजे से नारायणी अस्पताल परिसर में संचालित इस निःशुल्क भोजन सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत अस्पताल में उपचाररत आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों, उनके परिजनों, असहाय लोगों के साथ-साथ रिक्शा व ई-रिक्शा चालकों तथा यात्रियों को घर में बना हुआ स्वच्छ, शुद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

आज का निःशुल्क भोजन शिविर लायंस क्लब के संस्थापक मेल्विन जोन्स के जन्मदिवस के अवसर पर लायंस क्लब ऑफ आदर्शनगर, बीरगंज के सहयोग सह-आयोजित किया गया। आज के भोजन में भात, दाल, आलू-गोभी की सब्जी तथा भुनी हुई हरी मिर्च शामिल थी। इस अवसर पर लगभग 600 लोगों को भोजन कराकर सेवा प्रदान की गई। यह जानकारी बीरगंज समाज सेवा के सचिव एवं लायंस क्लब आदर्शनगर के डिस्ट्रिक्ट एजुकेटिव चीफ तथा पूर्व अध्यक्ष प्रकाश बाहेती ने दी।

इस अवसर पर आयोजक वीरगंज समाज सेवा के अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने “सेवा ही धर्म है” के मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए कहा कि प्रत्येक सप्ताह लगभग 450 से 500 लोग इस सेवा से लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि जरूरतमंद एवं असहाय लोगों का पेट भरने और उसके बाद उनके चेहरों पर आई मुस्कान देखकर उन्हें अत्यंत खुशी और गर्व की अनुभूति होती है। उन्होंने सभी से अपने-अपने स्थान पर मिलकर जरूरतमंदों की यथासंभव सेवा करने का आग्रह किया तथा आज के सहयोग के लिए लायंस क्लब आदर्शनगर परिवार सहित सभी सहयोगी दाताओं और सेवकों का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया।
इसी क्रम में मित्र राष्ट्र भारत के रक्सौल लायंस क्लब के अध्यक्ष एवं समाजसेवी बिमल सर्राफ ने कहा कि लायंस क्लब के संस्थापक मेल्विन जोन्स की जयंती के शुभ अवसर पर विश्वभर में साप्ताहिक भूख कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के पूर्व अध्यक्ष लायन सायमन रेक्स ने भी इस पुनीत कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी खुशी जाहिर की।लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के अध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष द्वारा लायन लेपल पिन लगा कर लायंस क्लब ऑफ आदर्शनगर,बीरगंज के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया एवं आने वाले समय में दोनों देशों के बीच आपसी तालमेल व सामंजस्य बढ़ाने का संकल्प लिया गया।इसी क्रम में आज लायंस क्लब आदर्शनगर, बीरगंज द्वारा बीरगंज समाज सेवा के इस पुनीत अभियान में निःशुल्क भोजन कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें आमंत्रित किया गया। उन्होंने कहा कि यहां आकर सेवा करने का अवसर पाकर मन प्रसन्न हुआ है, क्योंकि जरूरतमंदों और असहायों की सेवा ही मानवता का सबसे बड़ा धर्म और कर्म है। उन्होंने सभी से इस अभियान में हाथ मिला कर मानवता को सशक्त बनाने का आह्वान किया।

आज के निःशुल्क भोजन कार्यक्रम में समाज के पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष मनोज प्रसाद रौनियार, सदस्य मदन प्रसाद गुप्ता, निशांत लाठ, राजेन्द्र भट्टराई, लालबाबू सिंह, सांचे मगर सहित लायंस क्लब आदर्शनगर के अध्यक्ष सुरेश रुंगटा, लायंस क्लब आदर्शनगर के उपाध्यक्ष किशोर गुप्ता, सचिव मनीष गोयल, सदस्य महेश कादमिया, प्रदीप डालमिया तथा अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यों ने सेवा प्रदान की।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply