राष्ट्रीय राजमार्ग 727 एए के लिए अर्जित भूमि के मुआवजा भुगतान हेतु अंचलवार शिविर का आयोजन।
बेतिया: राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 727 एए (मनुआपुल, बेतिया) से एनएच-730 (सेवरही, उत्तर प्रदेश) तक के लिए अर्जित भूमि की अनुतोष राशि (मुआवजा) भुगतान के दृष्टिगत जिला प्रशासन अंचलवार शिविर का आयोजन 10 जनवरी 2026 से प्रारम्भ कर रहा है। इस सम्बंध में जिला पदाधिकारी पश्चिम चम्पारण तरनजोत सिंह ने सभी सम्बंधित सीओ को आवश्यक निर्देश जारी किया हैं। जिला पदाधिकारी ने सभी सीओ को निर्देश दिया है कि वे व्यक्तिगत रुप से अभिरुचि लेते हुए (रैयतों) भूधारकों को अनुतोष राशि (मुआवजा)का भुगतान के लिए राजस्व कागजात उपलब्ध कराने में सक्रिय सहयोग करेंगे तथा उपर्युक्त कार्य के लिए अपने अधीनस्थ अंचल निरीक्षक एवं राजस्व कर्मचारी को निर्देशित भी करेंगे। इसके साथ ही सभी (रैयतों) भूधारकों को शिविर स्थल पर उपस्थित रहने के लिए भी अपने स्तर से सूचित करेंगे। जिला प्रशासन ने सभी सम्बंधित (रैयतों) भूधारकों से अपील किया है कि वे निर्धारित तिथि एवं स्थान पर आयोजित शिविर में आवश्यक कागजात के साथ उपस्थित होकर मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण कराएं, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का कार्य सुचारु व सुव्यवस्थित कराया जा सके। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि उपर्युक्त राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के लिए पूर्व में अंचलवार शिविर का आयोजन भी किया गया, किंतु कई (रैयतों) भूधारकों ने मुआवजा भुगतान प्राप्त करने में अभिरुचि नहीं लिया है। उन्होंने बताया कि मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया में तेजी लाने एवं शेष लाभुकों को समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुनः अंचलवार शिविर आयोजित किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि बैरिया अंचल अंतर्गत पटजिरवा मौजा के लिए शिविर का आयोजन 10 जनवरी 2026 से 12 जनवरी 2026 तक देवी स्थान पटजिरवा के परिसर में किया जाएगा। इसी प्रकार योगापट्टी अंचल के कोहड़ा, पिपरा एवं नौरंगिया मौजा के लिए 13 जनवरी 2026 से 14 जनवरी 2026 तक अंचल कार्यालय, योगापट्टी में शिविर लगेगा। चनपटिया अंचल के गुरवलिया विश्वास, तुरहापट्टी एवं भरपटिया मौजा के लिए 15 जनवरी 2026 से 16 जनवरी 2026 तक अंचल कार्यालय, चनपटिया में शिविर आयोजित किया जाएगा। ठकराहां अंचल के ठकराहां, श्रीनगर एवं भगवानपुर मौजा के लिए 17 जनवरी 2026 से 19 जनवरी 2026 तक अंचल कार्यालय, ठकराहां में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
Post Views: 4
