पत्रकार राज किशोर सिंह बनाए गए बिहार विधानसभा प्रेस सलाहकार समिति के सदस्य
एसएन श्याम/अपनी बात
पटना : बिहार विधानसभा ने विधानसभा की कार्यवाही के लिए वर्ष 2025-26 एवं अगले आदेश तक प्रेस सलाहकार समिति का गठन कर लिया गया है। इस सम्बंध में बिहार विधानसभा सचिवालय ने अधिसूचना निर्गत किया है। उपर्युक्त समिति विधानसभा की गतिविधियों, कार्यवाही और समाचारों के सुचारु एवं प्रभावी प्रसारण को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। विधानसभा की निर्गत अधिसूचना के अनुसार, प्रतिष्ठित पत्रकार राज किशोर सिंह मगधवाणी को प्रेस सलाहकार समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। यह चयन न केवल उनके पत्रकारिता अनुभव और निष्पक्ष लेखन की पहचान है, बल्कि क्षेत्रीय पत्रकारिता के सम्मान का प्रतीक भी है। राज किशोर सिंह लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और सामाजिक, राजनीतिक तथा जनहित से जुड़े मुद्दों पर सशक्त लेखन के लिए जाने जाते हैं। मगधवाणी के माध्यम से उन्होंने बिहार की जमीनी सच्चाइयों, जनसमस्याओं और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को प्रमुखता से उजागर किया है। उनकी पत्रकारिता ने आम लोगों और सत्ता के बीच संवाद स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन किया है। प्रेस सलाहकार समिति का उद्देश्य विधानसभा और मीडिया के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना, पत्रकारों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना तथा विधानसभा की कार्यवाही का पारदर्शी और निष्पक्ष कवरेज को बढ़ावा देना है। ऐसे में अनुभवी पत्रकारों की भागीदारी समिति के निर्णयों को व्यवहारिक तथा प्रभावी बनाती है।
