
50 लाख रुपये मूल्य की मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण गायब
apnibaat. org
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत कुमारबाग थाना क्षेत्र के लोहियरिया चौक स्थित उमा इंटरप्राइजेज में गुरुवार सुबह चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। दुकान से लगभग 50 लाख रुपए मूल्य के मोबाइल फोन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी होने का अनुमान है। घटना की जानकारी दुकान मालिक विनीत कुशवाहा ने पुलिस को दी है। विनीत कुशवाहा ने बताया कि सुबह करीब चार बजे उनकी नींद खुली तो उन्होंने अपने मोबाइल पर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखने का प्रयास किया, लेकिन स्क्रीन पर कुछ भी दिखाई नहीं दिया। पहले उन्हें लगा कि बिजली रिचार्ज समाप्त हो गया है, जिसके बाद उन्होंने बिजली रिचार्ज कराया। इसके बावजूद सीसीटीवी फुटेज नहीं चला। इससे उनके मन में आशंका उत्पन्न हुई और वे तुरंत दुकान की ओर भागे। दुकान पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर जांच करने पर पाया गया कि बड़ी संख्या में मोबाइल फोन और अन्य कीमती इलेक्ट्रॉनिक सामान गायब हैं। चोरी की सूचना तत्काल डायल 112 पर दी गई, जिसके बाद कुमारबाग थाना पुलिस पहुंची और जांच प्रारम्भ किया। फॉरेंसिक साइंस लैब की टीम घटनास्थल पर पहुंची है। शुक्रवार सुबह में एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन में जुट गई। इस सम्बंध में कुमारबाग थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही चोरी से जुड़े तथ्यों का खुलासा किया जाएगा।
