Sat. Jan 3rd, 2026
apnibaat.org
बेतिया  : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया-नरकटियागंज मुख्य मार्ग में साठी सिटी मॉल के पास मुख्य सड़क पर पुल निर्माण के गड्ढे में गिरकर दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात 8 बजे लगभग पिकनिक मना कर दो युवक बाइक काला रंग का सीबीजेड गाड़ी नंबर बीआर 22 एच 1615 से चनपटिया के तरफ से आने के क्रम में मुख्य सड़क में हो रहे पुल निर्माण के गड्ढे में जा गिरे गिरने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग दौड़े सूचना पर एसआई  अमरजीत कुमार और डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची और गंभीर रुप से घायल दोनों युवक को बाहर निकाला फिर बाइक को निकालकर, घायलों को उपचारार्थ चनपटिया भेजा। पुलिस सूत्रों के अनुसार घायलों की पहचान अभी नहीं जा सकी है। चनपटिया से बेतिया रेफर कर दिया गया है। लोगों का आरोप है कि पुल निर्माण के स्थान पर कोई ठोस डिवाइडर नहीं लगाया गया है। इस जगह पर यह तीसरी घटना है अगर डिवाइडर लगा रहता तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती, अप्रोच पथ तो बना है, लेकिन डिवाइडर नहीं लगा है, इस संदर्भ में थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि घायलों को चिकित्सार्थ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चनपटिया भेजा गया।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply