Fri. Jan 2nd, 2026
चौतरवा तिरहुत (गंडक) नहर में मिली लावारिश बाइक, पुलिस को नहीं मिला सुराग
apnibaat. org
चौतरवा:  बगहा पुलिस अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र में 12 नवंबर 2025 की सुबह तिरहुत गंडक नहर से लावारिश अवस्था में पुलिस ने एक बाइक बरामद किया, लेकिन लगभग एक माह बाद भी उस बाइक का पता लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 57 बीएल 1939 के बाइक स्वामी विजय कुमार पिता गया ग्राम गौरी श्रीराम माधोपुर तमकुही रोड के पास की बताई जा रही है, जो कुशीनगर उत्तरप्रदेश का बताया है। पुलिस ने बाइक की बरामदगी के बाद भी कोई कानूनी कार्रवाई नहीं किया। जिससे चौतरवा थाना पुलिस की नाकामयाबी से थाना क्षेत्र में कई प्रकार चर्चा सामने आने लगी है। उल्लेखनीय है कि हमारे सूत्र के गंडक नहर में 3 सितंबर 2025 को थानाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह के पर्सनल नंबर के वॉट्सएप पर शव मिलने कि सूचना देने के बावजूद भी उन्होने इग्नोर किया। चौतरवा थाना पुलिस की नाकामी की जनचर्चा बनी हुई है। सूत्र बताते है कि अज्ञात शव को दूसरे थाना क्षेत्र का बताना तथा मामला दबा देना बिना पोस्टमार्टम शव को दफन करा देना चौतरवा थानाध्यक्ष का शगल बन गया हैं। अब देखना होगा कि मामले को सुलझाने में पुलिस कब तक कामयाब होती है या यह मामला भी रफा दफा कर दिया जाएगा।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply