Sun. Dec 28th, 2025

मशरूम के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का अभियान तेज़, आजीविका का उत्तम साधन : अनमोल

गुमला: प्रधानमंत्री आकांक्षी प्रखंड, डुमरी अंतर्गत औरापाठ, उदनी, पोखरापट, हुटाप, कंदापाट, दाबू, हिसरी, नौहड्डा ( जैरागी) मंझगांव में मशरूम उत्पादन से आत्मनिर्भर की ओर मुहिम तेजी से जारी है।
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी, गुमला और जिला योजना कार्यालय, गुमला द्वारा नीति आयोग के सौजन्य से कार्यकारी एजेंसी एपीपी एग्रीगेट खूंटी द्वारा क्षेत्र परिभ्रमण, जागरूकता अभियान, सर्वेक्षण कार्यक्रम, लाभार्थियों का चयन का काम पूरा कर लिया गया है। अब द्वतीय चरण में मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण और तृतीय चरण में मशरूम उत्पादन की वृहद तैयारियां भी पूरा कर लिया गया।
जागरूकता अभियान के दौरान लाभार्थियों में काफी उत्साह देखा गया। इसमें आदिम जनजाति , जनजाति, अनुसूचित जनजाति को प्राथमिकता दी जा रही है। एपीपी एग्रीगेट खूंटी के निदेशक, प्रभाकर कुमार ने लाभार्थियों को बाजारीकरण के साथ साथ रोजगार सृजन के मार्ग को बताया। एपीपी एग्रीगेट खूंटी के राज्य प्रमुख, अनमोल कुमार ने भी मशरूम उत्पादन को जीविकोपार्जन का बेहतर साधन बताया।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply