दो दिवसीय प्रखण्ड क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
apnibaat. org
बिहटा (पटना): युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार के मेरा युवा भारत,पटना के तहत “स्वस्थ और समृद्ध राष्ट्र” के उद्देश्य से आयोजित दो दिवसीय(24-25दिसंबर) 2025 प्रखण्ड क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता अल्हनपुरा खेल मैदान,बिहटा में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में बिहटा, मनेर,बिक्रम एवं नौबतपुर प्रखण्ड के कुल 150 खिलाड़ी शामिल हुए और उन्होंने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का श्रीगणेश व समापन प्रियंका कुमारी (सभापति, नगर परिषद बिहटा), वरुण कुमार (उप प्रमुख, बिहटा), राकेश कुमार (मुखिया प्रतिनिधि, कौड़िया), शिवजन्म राम (प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बिहटा), अमित कुमार (बीसीएम) के साथ वार्ड पार्षद प्रतिनिधि निखिल कुमार, अविनाश कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह, शुभम कुमार, सुजीत सरकार, गौरव शर्मा, युवा मण्डल के सदस्यों के साथ समाजिक कार्यकर्त्ता की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। सभी विजेताओं को ट्रॉफ़ी, मोमेंटो, मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रियंका कुमारी ने कहा कि युवाओं में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना के लिए प्रतियोगिता आयोजि है। इस प्रतियोगिता में 15-29 वर्ष के युवा खिलाड़ियों ने भाग लिया है। वरुण कुमार ने कहा कि युवाओं को ‘मेरा युवा भारत’ मंच से जोड़ना और उन्हें सशक्त बनाने के लिए प्रशंसनीय कदम सरकार उठा रही है।जिससे सुदूरवर्ती क्षेत्र में छिपी, खेल प्रतिभा को अवसर दिया जा रहा है। बीडीओ शिवजन्म राम ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिताएं युवाओं में फिटनेस, खेल भावना और नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए आयोजित की जा रही हैं। सफल युवा खिलाड़ियों को जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जा रहा है।
बबलु कुमार (बजरंग युवा क्लब के अध्यक्ष सह पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बिहटा) बताया कि प्रतियोगिता में माई भारत पोर्टल पर खिलाड़ियों का पंजीकरण कराया गया। जिससे युवा खिलाड़ियों को सरकारी योजनाओं, कार्यक्रम और राष्ट्रीय मंच से जुड़ने का अवसर मिलेगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बिहटा ने खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल खिलाडियों को मेडिकल कैंप के माध्यम से सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए सुविधा प्रदान किया। जिसमें तरुण पाठक व परवेज बुलेरी उपस्थित रहे। नगर परिषद बिहटा ने खिलाड़ियों के लिए पोर्टेबल टॉयलेट,पानी का टैंकर एवं सफाई व स्वछता की व्यवस्था किया।
