
प्रबुद्धजनों का कहना है कि देव है या दानव, मामला प्रधान डाकघर बेतिया का बताया गया है
apnibaat. org
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित प्रधान डाकघर में कुछ ऐसा होता है जो साधारण मानव नहीं कर सकता है। प्रबुद्धजनों का कहना है कि घोर कलियुग में यह कौन है जो अदृश्य रहकर करते हैं अपना कर्तव्य निर्वहन, पढ़ने और सुनने में अटपटा अवश्य लग रहा है, किन्तु यह अविश्वसनीय किन्तु सत्य है। इसकी वास्तविकता से सामना करना हो तो आप मुख्य डाकघर बेतिया के बचत काउंटर संख्या 1 से 3 के पीछे खड़े हो जाय। आपको ऐसा अविश्वसनीय अकाट्य सत्य स्वत: परिलक्षित होगा। जानकार सूत्रों की मानें तो राष्ट्रीय बचत कार्यपालक पदाधिकारी पश्चिम चम्पारण बेतिया के कार्यालय से वित्तीय वर्ष 2023-2024 में विष्णु कुमार के नाम से राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता के रुप में 4 जुलाई 2023 को अनुज्ञप्ति संख्या 03 निर्गत किया गया। उपर्युक्त अनुज्ञप्ति की डाकघर की प्रति राष्ट्रीय बचत कार्यपालक पदाधिकारी बेतिया के कार्यालय से डाकपाल प्रधान डाकघर बेतिया को भी भेजी गयी। जिसके बाद प्रधान डाकघर बेतिया ने उनका सीबीएस एजेन्सी कोड डीओपी. एमआई 845438OOOO114 निर्गत (क्रियेट) किया। जिसके अनुसार प्रधान डाकघर बेतिया से जुड़ कर विनियोग कार्य करना है, लेकिन आश्चर्य की बात है कि प्रधान डाकघर बेतिया के परिसर में अनुज्ञप्ति लेने की तिथि से अब तक श्री कुमार कभी दिखे नहीं और उनके एजेंसी कोर्ड पर प्रत्येक कार्य दिवस विनियोग कार्य सम्पन्न होता है। उल्लेखनीय है कि प्रधान डाकघर बेतिया तीसरे नेत्र(सीसीटीवी) की निगरानी में है। विष्णु कुमार के प्रधान डाकघर बेतिया में आये बिना गये, कैसे उनके एजेंसी कोड पर विनियोग कार्य प्रतिदिन होता है। यह तो तीसरे नेत्र से छुप नहीं सकता, ऐसे में वह अदृश्य व्यक्ति कौन है, विष्णु कुमार का कार्य संपादित करता है। इस कार्य में डाकघर के कर्मचारियों द्वारा उपर्युक्त एजेंसी कोड का उपयोग किस लालच में काउंटर कर्मियों से कराया जाता है। यह जाँच का विषय है, आखिर इसके पीछे क्या राज है। कहीं राष्ट्रीय बचत संस्थान भारत सरकार डोर टू डोर जाकर निवेशकों को लघु बचत योजनाओं के विषय में समझा बुझाकर निवेशक से रकम लेकर सम्बंधित डाकघर में निवेश की रकम को सुरक्षित रखवाने के उपलक्ष्य में मिलने वाले एजेंट कमीशन का स्वार्थ तो नहीं। क्या इस सच्चाई से पर्दा उठाने के लिए जिला पदाधिकारी पश्चिम चम्पारण बेतिया एवं डाक विभाग के सक्षम पदाधिकारी प्रधान डाकघर बेतिया में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से जांच करायेंगे कि विष्णु कुमार कब-कब काउंटर पर अपने एजेंसी कोड पर किये गये विनियोग कार्य से सम्बंधित आवश्यक कागजात प्रस्तुत करते हैं या उनके जगह कोई दूसरा व्यक्ति उनके कागजात को सम्बंधित काउंटर पर जमा कराकर पासबुक लेता है। इस सम्बंध में डाक अधीक्षक मनोज सिंह से सम्पर्क स्थापित नहीं होनें से उनका पक्ष प्राप्त नहीं हो सका है।
