Tue. Dec 23rd, 2025

बेतिया: इंडो नेपाल बॉर्डर की रखवाली में अहम भूमिका निभाने वाली एसएसबी 44 वाहिनी नरकटियागंज ने सेवा सुरक्षा बंधुत्व व समर्पण के साथ सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करने में आगे है । दिनांक -23.12.2025 को जी समवाय पचरौता के बाह्य सीमा चौकी पड़रिया के वाईब्रेंट विलेज गम्हरिया गांव में निः शुल्क पशु चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमें पशु चिकित्सक कमाडेंट श्री एस.एन.सिंह ने सीमावर्ती गांव के पशुओं की निः शुल्क जाँच कर मुफ्त में दवाइयों का वितरण किया, साथ ही पशु को खानपान और रहन सहन में बदलाव हेतु निर्देशित किया ताकि पशु स्वस्थ्य रह सके. कार्यक्रम में निरीक्षक/सामान्य मुकेश कुमार यादव आरक्षी/वेंटी ख्याली राम सेनी उपस्थित रहे,एसएसबी नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य शिविर के साथ साथ कई तरह के कार्य करता है जिससे सीमावर्ती लोगों में काफी लाभ पहुंचा है। उपर्युक्त शिविर में 260 पशु और 42 पशु स्वामी का निः शुल्क जांच किया गया और निः शुल्क दवाइयां वितरण की गई। उपर्युक्त जानकारी सशस्त्र सीमा बल 44 वीं वाहिनी के प्रचार शाखा नरकटियागंज ने दी.

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply