Tue. Dec 23rd, 2025

अमेठी : अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा ने मंगलवार प्रातः अपने केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम के क्रम में क्षेत्र के विभिन्न गांवों और कस्बों से आये लोगों से भेंट किया। इस क्रम में लोगों ने अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक एवं विकास से जुड़ी समस्याओं को सांसद के समक्ष रखा। सांसद श्री शर्मा ने प्रत्येक समस्या को गंभीरता से सुना तथा सम्बंधित पदाधिकारियों को शीघ्र निस्तारण का निर्देश दिया।
जनता दर्शन के दौरान सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि अमेठी की जनता ने हमेशा गांधी परिवार पर विश्वास किया है और यह विश्वास हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। श्री शर्मा ने कहा कि अमेठी की सेवा पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करता रहूंगा। जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना ही मेरा मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र के किसी भी नागरिक को अपनी समस्या के समाधान के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
जनता दर्शन के उपरांत सांसद श्री शर्मा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी कार्यों और विशेष रूप से मतदाता सूची के पुनरीक्षण को लेकर गहन चर्चा हुई। बैठक में पार्टी के उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को मतदाता सूची की मैपिंग पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान यह भी निर्देश दिया गया कि जिन पात्र मताओं (महिलाओं) के नाम अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं हैं, उनके नाम जोड़ने के लिए फील्ड फोर्स के माध्यम से अभियान चलाया जाए। सांसद ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में होना अनिवार्य है और इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। किशोरी लाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे संगठनात्मक मजबूती के साथ-साथ जनसंपर्क को और अधिक प्रभावी बनाएं। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़ होते हैं और उनकी सक्रियता से ही जनता का विश्वास और मजबूत होता है। अंत में सांसद ने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर जनहित के कार्यों में पूरी निष्ठा से जुटने का आह्वान किया और कहा कि अमेठी के सर्वांगीण विकास के लिए हम सभी को मिलकर निरंतर प्रयास करना होगा।
समाजबादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम उदित यादव,प्रभारी राकेश यादव ने अपने साथियों के साथ मुलाक़ात की, बार एसोसिएशन अध्यक्ष महेश नरायण शुक्ला अपने पदाधिकारी साथियो के साथ मुलाक़ात कर वकीलों के लिए भवन की मांग पर सांसद ने यथा सम्भव शीघ्र मदद का आश्वासन दिया.
कार्यक्रम मे जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल,प्रभारी खुर्शीद अजीज,प्रवक्ता अनिल सिंह,रामलखन शुक्ला, मुन्ना त्रिसुंडी,निज़ाम अंसारी,विजय पासी,
16ब्लॉक अध्यक्ष,विधानसभा/एसआईआर प्रभारी,सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे.

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply