Wed. Dec 17th, 2025
राज्य कोचिंग योजना अंतर्गत सिपाही भर्ती के सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक प्रशिक्षण
apnibaat.org
बेतिया : अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार सरकार ने बिहार राज्य हज समिति, पटना के माध्यम से संचालित राज्य कोचिंग योजना के अंतर्गत पश्चिम चम्पारण जिला के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। केन्द्रीय चयन पर्षद, बिहार, पटना द्वारा जारी विज्ञापन अंतर्गत सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों में से 100 (एक सौ) अभ्यर्थियों को शारीरिक प्रशिक्षण प्रदान किए जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। सहायक निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण, पश्चिम चम्पारण, बेतिया अब्दुल रशीद ने बताया कि यह प्रशिक्षण आगामी शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी के उद्देश्य से आयोजित किया जाएगा, जिससे अभ्यर्थियों की सफलता की संभावनाओं को और अधिक मजबूत किया जा सके।
उन्होंने बताया कि जिले के सभी सफल अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, सिख, ईसाई, पारसी, बौद्ध एवं जैन) के अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे अपने सभी आवश्यक दस्तावेज यथाशीघ्र जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, पश्चिम चम्पारण, बेतिया में जमा करना सुनिश्चित करें, जिससे समय पर प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा सके। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी मोबाइल नंबर 6287594838 पर संपर्क कर सकते हैं अथवा ई-मेल आईडी (dmwohettiahl@gmail.com) पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply