Tue. Dec 9th, 2025

संत विनोबा भावे के आचार्य कुल का 3 दिवसीय सम्मेलन का बोधगया में आयोजन

apnibaat.org

पटना:  संत विनोबा भावे द्वारा स्थापित आचार्यकुल का तीन दिवसीय सम्मेलन (16 से 18 दिसंबर तक) बोधगया के बोधी ट्री स्कूल में आयोजित किया गया है। बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के मुख्य अतिथि होगें। आचार्य कूल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व कुलपति आचार्य धर्मेंद्र तिवारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में यह यह जानकारी दिया कि सम्मेलन में भारत के अतिरिक्त विश्व 22 देश के प्रतिनिधि शामिल होंगे। एनआरआई की टीम दिल्ली पहुंचन चुकी है।
आचार्यकुल पत्रकारिता प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक, अधिवक्ता कुमुद रंजन सिंह और बिहार के मीडिया प्रभारी अनमोल कुमार ने सभी सदस्यों और सहयोगियों से आग्रह किया कि वे सम्मेलन में सक्रिय भागीदारी, सहयोगपूर्ण सहभागिता और सम्यक विचार के साथ शामिल हों, जिससे यह आयोजन ऐतिहासिक और यादगार बन सके। आचार्य कुल राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य धर्मेंद्र तिवारी ने बिहार विधान परिषद के सभापति को आमंत्रण पत्र सौंप कर, अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के मुख्य अतिथि बनने की प्रार्थना किया, जिसे सभापति ने स्वीकृति प्रदान किया।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply