
बेतिया: अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन का 28 वाँ सम्मेलन की बैठक का आयोजन अमनौर, छपरा (सारण) में किया गया। अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की घोषणा की गई। इस सम्मेलन में जिसमें देश-विदेश के सैकड़ों भोजपुरी सेवी एवं प्रेमी महिला-पुरुष शामिल हुए। जिसमें लाल बाजार, नोनिया टोली, वार्ड नं. 23 बेतिया निवासी, साहित्यिक-सांस्कृतिक संस्था ‘अनुराग’ तथा ‘चम्पारन साहित्य संस्थान’ के संस्थापक सदस्य सह प्रवक्ता डॉ. जगमोहन कुमार को दूसरी बार राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य के रुप में चुना गया है। विदित हो कि डॉ. कुमार विगत 15 वर्ष से सम्मेलन के सदस्य हैं। वर्तमान में ये आजीवन सदस्य भी हैं। भोजपुरी सम्मेलन की पत्रिका एवं अन्य पत्र-पत्रिकाओं के साथ लगातार कविता, कहानी, पुस्तक समीक्षा प्रकाशित होते रहते हैं। आकाशवाणी से इनका भोजपुरी विषयक कार्यक्रम भी प्रसारित होता है। जिला में भोजपुरी साहित्य के संवर्धन के लिए डॉ. कुमार स्वयं और संस्थागत रुप से सक्रिय रहते हैं। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य के रुप में इनके लगातार दूसरी बार चुने जाने पर जिका के तीनों अनुमंडलों के साहित्यकार व्रतराज दूबे विकल, पं. चतुर्भुज मिश्र, डॉ. रमेश चन्द्र पाठक, अरुण गोपाल, डॉ. दिवाकर राय, ज्ञानेंद्र शरण, सुरेश गुप्त, प्रो. ओमप्रकाश पंडित ओम, अजय पाण्डेय, डॉ. अविनाश पाण्डेय, भूपेंद्र नाथ शेष, जयकिशोर जय, चंद्रिका राम, डॉ. शिप्रा मिश्रा, शालिनी रंजन, डॉ. कुमारी रौशनी विश्वकर्मा, डॉ. रश्मि शर्मा, पिंकी देवी, राकेश कुमार दीपू, प्रशांत सौरभ, डॉ. सुशांत कुमार शर्मा, डॉ. दुर्गा दत्त पाठक, इंदु कुमारी ने बधाई प्रेषित की है।
