Fri. Dec 5th, 2025
बेतिया पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ठगी की घटना का सफल उद्भेदन किया
बेतिया: दिनांक 25 नवम्बर 2025 को विश्वनाथ प्रसाद आयु 60 वर्ष, पिता मकुन महतो, चहगाहां, थाना सिरिसिया ने पुलिस को आवेदन दिया। जिसके अनुसार वह एसबीआई उज्जैन टोला शाखा से 95,000/- रुपये निकाल कर घर जाने के क्रम में अज्ञात ठगों का शिकार बना। बताया है कि ठगों के प्रलोभन में अनुदान राशि 2,70,000/- रुपये दिलाने के नाम पर पीड़ित को बाइक पर बैठाकर न्यू डॉक बंगला कॉलोनी ले जाकर राशि ले लिये जाने सम्बंधित बेतिया नगर थाना कांड सं.-568/25 अंकित किया गया है। तत्पश्चात् पुलिस अधीक्षक बेतिया ने तत्काल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-01 विवेक दीप, बेतिया के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया । मानवीय एवं तकनिकी सूचना के आदान प्रदान के आधार पर घटना के सम्बंध में  कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति कृष्णा श्रीवास्तव को कांड में वादी से ठगे 70,000/- रुपये नगद व वादी के चेक बुक सहित पकडा गया तथा शेष अप्राथमिकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी को निरंतर छापामारी की जा रही है। अन्य ठगो में बॉका यादव, पिता स्व कन्हैया यादव, सुखवन, वार्ड नं0 16, थाना पठखौली, जिला पश्चिम चम्पारण बगहा पुलिस, नागेन्द्र यादव, पिता चिनगी यादव, शास्त्रीनगर थाना बगहा-2, जिला पश्चिम चम्पारण बगहा पुलिस की तलाश की जा रही है। बेतिया पुलिस की छापामारी दल में विवेक दीप, अनु पुलिस पदाधिकारी, सदर 01 बेतिया, मनोज कुमार पुनि सह थानाध्यक्ष बेतिया नगर, हृदयानंद सिंह थानाध्यक्ष, पठखौली थाना, बगहा पुलिस, पुअनि मनीष कुमार, तकनिकी शाखा, बगहा पुलिस, पुअनि इन्द्रजीत पासवान, तकनिकी शाखा, बेतिया, पुअनि सुदामा कुमार, बेतिया, नगर थाना, पुअनि प्रदीप कुमार, बेतिया, नगर थाना, पुअनि विश्वजीत कुमार, बेतिया, नगर थाना, पुअनि सोनू जयसवाल, बेतिया, नगर थाना, सिपाही-620 विजय कुमार, तकनिकी शाखा बेतिया, सिपाही 366 अंकित कुमार, तकनिकी शाखा बेतिया, सिपाही सागर कुमार, तकनिकी शाखा बेतिया शामिल रहे।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply