Sat. Nov 22nd, 2025
पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत श्रीनगर थाना क्षेत्र स्थित कोहड़ा भवानीपुर के स्कूल में आवासित सीएपीएफ़ के एक जवान के अपने हथियार से गोली मारकर सुसाइड करने की सूचना दिनांक 22 नवम्बर 2025 को श्रीनगर थानाध्यक्ष को मिली। तदोपरांत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 एवं एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। जांच पड़ताल में यह पाया गया कि स्कूल के छत पर एक जवान एलएमजी इंसास रायफल के साथ मृत पड़ा है। उसके सिर पर एक राउंड फायर किया गया है। जिससे उनकी मृत्यु घटनास्थल पर हो गई। मृत जवान गौतम कुमार यादव बताया गया है उपर्युक्त जवान चिरकुंडा धनबाद झारखंड का निवासी बताया गया है। मृतक एडीएचओसी 606  क्वाय डी 36 आईटीबीपी उत्तराखंड के साथ बिहार में चुनाव कर्त्तव्य निर्वहन पर बताया गया है। मृतक जवान के शव की दंडाधिकारी की उपस्थिति में मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार कर मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमॉर्टम कराने को जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है। आईटीबीपी के पदाधिकारियों एवं उनके परिजनों से आवेदन प्राप्त कर श्रीनगर थाना की पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई कर रही है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply