Wed. Nov 19th, 2025

apnibaat.org

बेतिया: इन दिनों सामाजिक संजाल (सोसल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म) पर किशोर, युवा, प्रौढ़ व वृद्ध गाली-गलौज, करते हैं। ऐसी परिस्थिति में फेसबुक लाइव के माध्यम से मुख्यमंत्री/ सांसद/विधायक तथा महिलाओं के विरुद्ध गाली-गलौज एवं अश्लील/आपत्तिजनक बातें वायरल करने वाले व्यक्ति को बेतिया पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया। इस बावत बताया गया है कि बेतिया साइबर थाना की पुलिस को आवेदन प्राप्त हुआ। जिसमें उल्लेख किया गया कि एक व्यक्ति फेसबुक लाइव के माध्यम से मुख्यमंत्री/सांसद/विधायक तथा महिलाओं के विरुद्ध गाली-गलौज एवं अश्लील/आपत्तिजनक बातें वायरल कर दिया है। उपर्युक्त आवेदन के आधार पर बेतिया साइबर थाना कांड संख्या 51/25, दिनांक 18 नवम्बर 2025 अंकित किया गया। उपर्युक्त कांड में तकनीकी अनुसंधान के आधार पर प्राथमिक अभियुक्त अभिषेक द्विवेदी पिता शत्रुघ्न द्विवेदी, कमलनाथ नगर, बेतिया पश्चिम चम्पारण को दिनांक 18 नवम्बर 2025 को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय को सौंप दिया। गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक द्विवेदी पिता शत्रुघ्न द्विवेदी, कमलनाथ नगर, नगर थाना, बेतिया, पश्चिम चम्पारण से एक मोबाइल बरामद किया गया है। बेतिया पुलिस का परामर्श है कि यदि कोई धोखाधड़ी के शिकार हो गए हैं, तो अविलंब 1930 डायल करें, साइबर अपराध शिकायत प्रदत्त लिंक यहाँ www.cybercrime.gov.in अथवा अपने नजदीकी थाना में या बेतिया साइबर थाना में काण्ड अंकित करा सकते हैं।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply