Sat. Nov 8th, 2025

अनमोल कुमार

गुमला ( झारखंड) । गुमला में आदिम जनजातियों को पांच दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समरोह को संबोधित करते हुए अपर आयुक्त, सचिन्द्र बराईक ने कहा कि मशरूम उत्पादन के माध्यम से बेहतर आमदनी कर आदिम जनजाति अपना रोजगार सृजन कर सकते हैं । उन्होंने आज गुमला के सदर प्रखण्ड के पहड़िया आदिम जनजाति के प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मशरूम उत्पादन से आपलोग ना केवल आत्मनिर्भर बनेंगे, बल्कि इसमें उपलब्ध औषधीय तत्वों से स्वस्थ्य भी रहेंगे। उन्होंने मशरूम उत्पादन के खरीददारी और बाजारीकरण की सुबिधा उपलब्ध कराने के लिए एपीपी एग्रीगेट फर्म की तारीफ किया ।
जिला उद्यान पदाधिकारी, तमन्ना परवीन ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए उद्यान विकास योजनाओं की बिस्तार से जानकारी देते हुए रोजगारमुखी कार्यक्रम में मशरूम उत्पादन को उत्तम बताया । उन्होंने मशरूम उत्पाद से निर्मित मूल्यसंबर्धन बस्तुएं बड़ी, अचार ,लड्डू, पेड़ा, पापड़, बिस्किट, जलेबी आदि के माध्यम से आय में बृध्दि करने की जानकारी दी। उन्होंने ने लाभार्थियों को उद्यान विभाग से हरसंभव सहयोग देने की बात कही। समारोह का संचालन, एपीपी एग्रीगेट के निदेशक, प्रभाकर कुमार ने किया। उन्होंने अतिथियों को अंग बस्त्र, पुष्प गुच्छ और पौधा देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर अतिथियों ने प्रशिक्षणार्शियों को प्रशिक्षण – प्रमाण पत्र, थैली,स्प्रे मशीन देकर प्रोत्साहित किया। इसके पूर्व आदिम जनजातियों की महिलाओं ने पारम्परिक आदिवासी गीत – संगीत और मांदर के थाप पर नृत्य और थिरक कर अतिथियों का स्वागत किया। मशरूम की खेती कर, बेरोजगारी दूर करेंगे हम —– गीत पर उत्साहित होकर सभी ने भोर विभोर होकर मनमोहक नृत्य किया। कायर्क्रम में प्रशिक्षका, पूनम संगा, गजाला परबीन, सरोज शर्मा ने मशरूम उत्पादन के बारे में बिस्तार से जानकारी दिया। मौके पर माइकल और उसके सहयोगी ने अह्म भूमिका निभाई ।
दूसरे तरफ सिस ई में आयोजित समारोह में सुमति देवी प्रशिक्षिका सह संचालिका ने सहयोगियों के साथ जानदार स्वागत किया। डुमरी प्रखण्ड में आयोजित समारोह में करनी पंचायत के मुखिया, संजय उराँव, नवडीहा पंचायत के मुखिया, चेतन लाल मिंज, उद्यान मित्र, दीपचनद्र ने प्रशिक्षणार्शियों को प्रोत्साहित करते हुए मशरूम बैग और स्प्रे वितरित किया। कार्यक्रम का संचालन एपीपी एग्रीगेट के राज्य प्रमुख एवं बरीय प्रशिक्षक, अनमोल कुमार ने सफल संचालन किया। मौके पर निखिल सोनी , निर्दोष बाड़ा और विनेश उरांव ने सक्रिय योगदान दिया।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply