Fri. Oct 31st, 2025
बेतिया : बेतिया पुलिस अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र से दिनांक 29अक्टूबर 2025 को लगभग 19:00 बजे गुप्त सुचना पर कार्रवाई करते हुए एक ह्युंडई कम्पनी की क्रेटा कार से दो व्यक्ति अवैध हथियार लेकर डकैती करने का योजना बनाने के क्रम में पुलिस की कार्रवाई के शिकार बन गए। बताया गया है कि एक बड़ी दूकान जो देर रात तक खुली रहती है, को पिस्टल दिखाकर लूटने की सुचना पर, वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर छापामारी टीम का गठन कर उत्तम सुचना आदान प्रदान के आधार पर पुलिस ने समुचित ससमय कारवाई करते हुए समय 19:30 बजे जियो पेट्रोल पम्प से करीब 01 किमी दक्षिण एक ह्यूंडई कम्पनी की क्रेटा कार को देख, पुलिस ने कार्रवाई प्रारम्भ किया, पुलिस की गाड़ी देख कार वाले भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया और छापामारी दल के सहयोग से मनसा टोला हीरो होण्डा एजेंसी के पास दबोच लिया। पुलिस ने बरामद ह्युंडई कार की जाँच किया। उससे एक पिस्टल एवं दो खाली मैग्जीन, तीन जिंदा कारतुस, दो मोबाईल तथा कार पर स्वार दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। बेतिया पुलिस के अनुसार असगर अली, आयु लगभग 23 वर्ष,पिता कलाम मियों, रुपडीह थाना मुफ्फसिल जिला पश्चिम चम्पारण बेतिया और नवाब आलम आयु लगभग 22 वर्ष पिता सर्जुद्धिन मियाँ अहवर शेख, थाना मझौलिया  पश्चिम चम्पारण बेतिया को गिरफ्तार किया है। उनलोगों से पुलिस ने एक पिस्टल, दो खाली मैग्जीन, 03 जिंदा गोली, एक हुडई कम्पनी का क्रेटा कार जिसका रजि नं यूपी 53सीजेड 5483,02 एन्ड्रायड मोबाईल (एक सैम्संग कम्पनी का तथा दुसरा वीवो कम्पनी का) बरामद किया। बेतिया पुलिस के छापादल में सम्राट सिंह पुनि सह थानाध्यक्ष बेतिया मुफस्सिल थाना, पुअनि मनिष कुमार, बेतिया मुफस्सिल थाना, पुअनि पंकज कुमार, बेतिया मुफस्सिल थाना, पुअनि राजीत कुमार भारद्वाज, बेतिया मुफस्सिल थाना,पुअनि चन्द्रशेखर कुमार, बेतिया मुफस्सिल थाना, सिपाही 338 कौशल कुमार, सिंपाही 560 पिंटु कुमार राम, चालक सिपाही 10 हजरत अंसारी शमिल रहे।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply