Wed. Oct 15th, 2025

दिव्यांगजनों की रैली ने लोकतंत्र सशक्त बनाने का सन्देश दिया

apnibaat.org

पश्चिम चम्पारण जिला में आयोग और प्रशासन के सभी प्रयास के बावजूद अभी तक सर्वाधिक औसत 59 प्रतिशत मतदान किया जा सका है। इस प्रतिशत को बढ़ाने के लिए, जिला निर्वाचन प्रशाखा के स्वीप कोषांग का प्रयास है कि मतदान प्रतिशत बढाकर 100 प्रतिशत किया जाये। इसके दृष्टिगत मतदाता जागरुकता अभियान संचालित है। जिला स्वीप कोषांग पश्चिम चम्पारण ने बुधवार को दिव्यांगजनों की मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन किया। उपर्युक्त रैली को हरी झंडा दिखाकर एडीएम अनील कुमार सिन्हा एवं एडीएम सह नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग नगमा तबस्सुम ने रवाना किया। दिव्यांगजनों की रैली को समाहरणालय मार्ग से रेड क्रॉस सोसाइटी तक सम्पन्न कराया गया। जिला के दिव्यांगजनों ने आमजन को जागरुक करने का प्रयास किया। जिससे पश्चिम चम्पारण के सभी मतदाता 11 नवंबर 2025 को बढ़-चढ़कर मतदान करें और शत प्रतिशत के मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करें। जिला स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी नगमा तबस्सुम ने कहा कि जिला में बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 में अधिक मतदाता मतदान करें, इसके लिए लगातार जिला स्वीप कोषांग विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम संचालित कर रहा है। दिव्यांगजनों की रैली में सभी को मतदान की शपथ भी दिलाई गयी। स्वीप की सदस्य मेरी एडलीन ने रैली का नेतृत्व किया। रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यालय तक सभी जनमानस से नारा लगवाया और लोगो से अपील किया कि सभी मतदाता 11 नवंबर 2025 को अवश्य मतदान करें। इस क्रम में जिला स्वीप आइकॉन (दिव्यांग) मुन्तज़िर हुसैन, स्वीप कोषांग की सदस्य रानी कुमारी, राज किशोर पांडेय, संजय कुशवाहा, राम इकबाल, राजीव रंजन, राज सम्पोषित कन्या विद्यालय बेतिया की एनसीसी कैडेट, रेड क्रॉस के इमरान कुरैशी सहित अत्यधिक लोग शामिल हुए।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply