apnibaat.org
नई दिल्ली/ पटना : राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन-रबी अभियान 2025 के दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन पूसा परिसर, नई दिल्ली में सम्पन्न हुआ। इस सम्मेलन में रबी फसलों का उत्पादन बढ़ाने, लागत घटाने तथा कृषि को और अधिक विकसित व लाभकारी बनाने पर गहन चर्चा हुई। सम्मेलन में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “मुझे अपनी ‘टीम एग्रीकल्चर’ पर गर्व है। रबी कॉन्फ्रेंस औपचारिकता नहीं रही, बल्कि एक गंभीर महामंथन का अवसर बनी। सभी पदाधिकारी, राज्य सरकारों के कृषि मंत्री और कृषि विशेषज्ञ पूरी तन्मयता से जुड़े रहे और महत्त्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए।” श्री चौहान ने कहा कि इस सम्मेलन में प्राप्त विचारों और सुझावों पर गहन विमर्श करके ठोस रोडमैप तैयार किया जाएगा, जिससे खेती को नई बुलंदियों तक पहुँचाया जा सके। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि “राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन-रबी अभियान 2025 का समापन वास्तव में एक नया आगाज है, जो खेती की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलेगा।” दो दिवसीय सम्मेलन में देशभर से आये विभिन्न राज्यों के कृषि मंत्रियों, कृषि वैज्ञानिकों, विशेषज्ञों और वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भाग लिया। सभी ने साझा लक्ष्य रखा कि भारत में किसानों की आय बढ़ाने और उत्पादन-लागत घटाने के लिए सामूहिक प्रयास किये जाएंगे।