बाबा साहब और कांशीराम के विचारों पर चलने वाली एकमात्र पार्टी बसपा “जंगलराज और भ्रष्टाचार खत्म करने का एक मात्र विकल्प बसपा” : अनील कुमार

बेतिया : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की “सर्वजन हिताय जागरुकता यात्रा”अंतर्गत बेतिया स्थित मनुआपुल द मैरेज गार्डन में एक आम सभा संपन्न हुई। उपर्युक्त सभा में बसपा के चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर एवं बहन मायावती के भतीजा आकाश आनंद, नेशनल कोऑर्डिनेटर सह राज्यसभा सांसद रामजी गौतम और केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनील कुमार शामिल हुए। नेताओं ने जनता को संबोधित करते हुए दावा किया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बसपा की भूमिका निर्णायक होगी। आकाश आनंद ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी देश की एकमात्र ऐसी पार्टी है जो डॉ. भीमराव अंबेडकर के संविधान और कांशीराम की विचारधारा पर चलते हुए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के अधिकार की लड़ाई लड़ती है। आकाश आनंद ने कांग्रेस और भाजपा जैसी पार्टियों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इन पार्टियों की नीतियों ने गरीब, मजदूर, किसान और व्यापारी वर्ग की स्थिति को और बदतर बना दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि देश की कई जातिवादी और पूंजीवादी पार्टियां संविधान के मूल ढांचे को बदलने की कोशिश कर रही हैं, ऐसे में बहुजन समाज के अधिकार सुरक्षित नहीं रह पाएंगे। सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनील कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम बहुजन समाज पार्टी को मजबूत बनाने और बाबा साहब अंबेडकर के सपनों को साकार करने के लिए आयोजित किया गया है। सभा में नेशनल कोऑर्डिनेटर सह राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने बिहार की शिक्षा और रोजगार व्यवस्था पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि राज्य की वर्तमान स्थिति बदतर है कि लाखों लोग रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों की ओर पलायन करने को विवश है। रामजी गौतम ने भरोसा दिलाया कि अगर बिहार में बसपा की सरकार बनी तो शिक्षा को मुफ्त किया जाएगा।

Post Views: 1