स्वस्थ महिला स्वस्थ समाज की निर्मात्री : रश्मि वर्मा

apnibaat.org
पश्चिम चम्पारण जिला के अनुमण्डलीय शहर नरकटियागंज स्थित अनुमण्डलीय अस्पताल नरकटियागंज में विधायक रश्मि वर्मा ने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार पखवाड़ा का श्रीगणेश किया। इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 75 जयंती भी मनाई गई। उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार स्वस्थ्य विभाग दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान संचालित किया है। जिसका उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन से विधायक ने किया, उनके साथ अनुमण्डलीय अस्पताल के चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके साथ ही 8 वाँ राष्ट्रीय पोषण माह का उद्घाटन भी किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वे जन्म दिवस पर राष्ट्र के स्वास्थ्य परिदृश्य में बदलाव के निमित्त सम्पूर्ण भारत में चिकित्सा व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया। इस क्रम में सभी महिलाओं के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा जिसमें ईएनटी, मधुमेह, रक्तचाप, नेत्र और दंत जाँच, मुख, ग्रीवा और स्तन कैंसर, गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसव पूर्व जाँच, टीकाकरण सेवाएँ, एनेमिया स्तर, तकनीकि सुविधा और टीबी जाँच,मातृ शिशु सुरक्षा, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का नामांकन, आयुष्मान वय वंदन कार्ड, आभा आईडी कार्ड का पंजीयन, स्वस्थ जीवन शैली एवं स्वास्थ्य के मानकों को बनाये रखने पर विचार व्यक्त किया गया। इस क्रम में विधायक रश्मि वर्मा ने कहा कि स्वस्थ महिला स्वस्थ समाज की निर्मात्री है। इसलिए सभी महिलाओं को अत्यधिक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराये जाने चाहिए।
Post Views: 5