बेतिया पुलिस ने 35 मोबाईल 06.30 लाख रुपये मूल्य के बरामद कर स्वामियों को सौंपा

apnibaat.org
बेतिया: बिहार पुलिस मुख्यालय पटना संचालित ऑपरेशन मुस्कान अंतर्गत बेतिया पुलिस ने कुल 35 व्यक्ति का गुम हुआ मोबाईल बरामद किया है। बेतिया पुलिस एसपी डॉ शौर्य कुमार सुमन ने बरामद मोबाइल को उनके स्वामी को सुपुर्द कर उनके चेहरे पर मुस्कान दिलाया। पुलिस मुख्यालय बिहार पटना संचालित ऑपरेशन मुस्कान के तहत बेतिया पुलिस के द्वारा अलग-अलग थानों में मोबाईल गुम/चोरी से संबंधित दर्ज कराई गई सनहा / प्राथमिकी जिला आसूचना इकाई बेतिया के निरंतर परिश्रम करते हुए प्रत्येक माह मोबाईल बरामद कर मोबाईल के स्वामी को सुपुर्द किया जाता है। इसी कड़ी में बेतिया पुलिस के द्वारा इस माह सितम्बर 2025 में कुल 35 मोबाईल जिसकी कीमत (लगभग 06.30 लाख रुपये) है, को बरामद किया गया है। इससे पहले बेतिया पुलिस के द्वारा कुल 313 मोबाईल बरामद किया गया जिसकी कीमत लगभग 43.30 लाख रूपया है। बेतिया पुलिस के द्वारा आम जन के बेहतर सहयोग एवं समन्वय हेतु एक आधिकारिक वेबसाइट https//bettiahpolice.bihar. gov.in जारी किया गया है जिसके माध्यम से भी मोबाईल गुम/चोरी होने की शिकायत प्राप्त की जाती है। वर्तमान माह में बरामद 35 मोबाईल का मूल्य लगभग 06.30 लाख रुपये आंकी गई है। जिस मोबाइल को बरामद किया गया है। पुनि अमर कुमार, प्रभारी जिला आसूचना इकाई बेतिया, पुअनि इंद्रजीत पासवान, जिला आसूचना इकाई बेतिया, पुअनि ओम प्रकाश गुप्ता, जिला आसूचना इकाई बेतिया, सिपाही राज कुमार, जिला आसूचना इकाई बेतिया, सिपाही 1084 ऋषभ कुमार जिला आसूचना इकाई बेतिया, सिपाही 366 अंकित कुमार, जिला आसूचना इकाई बेतिया, सिपाही 617 बिपिन कुमार, जिला आसूचना इकाई बेतिया बरामदगी में शामिल रहे।
Post Views: 1