Sat. Sep 13th, 2025
लूट में प्रयुक्त वाहन जप्त, लूटी सामग्री व राशि बरामद
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत नरकटियागंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत लूट के दो कांडों का उद्भेदन करते हुए, अपराध कर्म में शामिल 5 व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस बावत एसपी बेतिया के हवाले से ख़बर दी गई है कि दिनांक 5 सितम्बर 2025 की शाम आठ बजकर तीस मिनट पर साठी थाना के शिव मठीया टेढ़ा पुल के पास 3 अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने मांस व्यवसायी मुमताज कुरैशी से ₹2200/- एवं एक मोबाइल लूट लिया। इस सम्बंध में साठी थाना काण्ड संख्या 231/ 25 अंकित किया गया। पुनः दिनांक 9 सितम्बर 2025 को 18.15 बजे शाम में शिकारपुर थाना क्षेत्र स्थित भसुराड़ी पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार तीन लुटेरों ने सीएसपी संचालक संदीप पासवान से 180000/- रुपये एवं एक मोबाइल लूट किया। इस सम्बंध में शिकारपुर थाना काण्ड संख्या 883/25 अंकित किया गया। दोनों काण्ड के उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक बेतिया डॉ शौर्य कुमार सुमन के निर्देशानुसार एक टीम का गठन किया गया। एसपी गठित उपर्युक्त टीम ने मानवीय सूचना एवं तकनीकी अनुसंधान से, लूट के दोनों काण्ड का उद्भेदन कर घटना को अंज़ाम देने में शामिल लुटेरों में 3 को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने लूट की घटना में प्रयुक्त दोनों बाइक एवं लूट की मोबाइल तथा बैग बरामद कर लिया है। पुलिस ने पत्रकारों को बताया है कि मोहम्मद फरहान पिता मोहम्मद इकराम ग्राम हैंसवा थाना साठी, सरफे आलम पिता शेख नुरुल ग्राम भेड़िहारी थाना पुरुषोत्तमपुर, मोहम्मद अनीस पिता मुहम्मद हसनजाद ग्राम भेड़िहारी थाना पुरुषोत्तमपुर, अतीक अनवर उर्फ मुन्ना पिता मोहम्मद मुश्ताक ग्राम हैंसवा थाना साठी, तौसीफ आलम पिता शेख तबरेज़ ग्राम रुपलिया थाना शिकारपुर सभी जिला पश्चिम चम्पारण बेतिया गिरफ्तार किए गए हैं। उनसे पुलिस ने लूट में प्रयुक्त दोनों बाइक, लूट का मोबाइल एवं बैग बरामद किया है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply