Sat. Sep 13th, 2025
 apnibaat.org
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत शिकारपुर थाना और लौरिया थाना की पुलिस गस्ती दल का निरीक्षण 11 और 12 सितम्बर की रात्री पुलिस अधीक्षक बेतिया डॉ शौर्य कुमार सुमन ने किया। शिकारपुर एवं लौरिया थानों एवं उसके गश्ती दलों का औचक निरीक्षण के क्रम में उपस्थित थानाध्यक्षों/पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बेतिया पुलिस लोक व्यवस्था के संधारण एवं अपराध नियंत्रण को प्रतिबद्ध है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply