
apnibaat.org
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला में असामाजिक तत्वों की गतिविधियां बढ़ गई हैं। इसी क्रम में मझौलिया थाना क्षेत्र के राजाभार पंचायत में विकास कार्यों को मिला पंख तो असामाजिक तत्वों ने दिखाया अपना रंग, किया तोड़फोड़, बताया गया है कि पंचायत के निर्माणाधीन प्रवेश द्वार को असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया है। इस क्रम में मुखिया का नेमप्लेट, मुख्य प्रवेश द्वार का टाइल्स, पूरी तरह नष्ट हो गए, ग्रामीणों का कहना है कि उपर्युक्त घटना में लाखों रुपये की क्षति हुई है। उपर्युक्त घटना की सूचना मिलते ही मुखिया शारदा देवी ने मझौलिया थाना पुलिस को आवेदन दिया। ग्रामीणों ने उपर्युक्त घटना पर मुखिया के साथ खड़े होते हुए नाराजगी व्यक्त किया है और कार्रवाई की माँग किया है। मुखियापति और पूर्व मुखिया शरद सिंह ने कहा कि सिरिसिया पुल के पास पांच लाख बाइस हजार पांच सौ रुपये की लागत से निर्मित हो रहे निर्माणाधीन प्रवेश द्वार क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। पूर्व मुखिया शरद सिंह का कहना है कि उन्हें धमकी दिया जा रहा है।
Post Views: 31