खाली ट्रक के तहखाना से लगभग 200 पेटी शराब बरामद

बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया में पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। प्रश्न यह है कि पुलिस की सक्रियता और मुस्तैदी के बावजूद शराब गोरखपुर से बेतिया स्थित मनुआपुल तक कैसे पहुँची? पुलिस ने मनुआपुल के पास ट्रक को बरामद कर लिया। इस बावत बताया गया है कि पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए ट्रक की जाँच किया, जिसमें ट्रक की बॉडी में बनाए गए तहखाना में लगभग 200 पेटी शराब बरामद किया गया है। पुलिस बताती है कि ट्रक गोरखपुर से मुजफ्फरपुर वाया बेतिया खाली ट्रक जा रही थी। पुलिस ने खाली ट्रक को लौरिया की तरफ से आते देख गुप्त सूचना पर जाँच किया। प्रारंभिक दौर में कुंछ नही मिला तो उसे छोड़ने वाली थी। मनुआपुल थानाध्यक्ष रवि कुमार की नज़र एक छोटे से नट पर पड़ी तो उनका संदेह बढ़ा और उन्होंने उस नट को खोला, नट खोलते ही चालक कर उपचालक घबराकर भागने लगे, पुलिस ने दोनों को भागते दबोचा। उसके बाद उपर्युक्त नट खोला गया तो एक तहखाना दिखा, जिसमें भारी मात्रा में विदेश शराब बरामद किया गया। बताया गया कि उपर्युक्त ट्रक में गोरखपुर से शराब लोड किया गया और मुजफ्फरपुर में शराब आपूर्ति किया जाना था, गिरफ्तार चालक और उपचालक से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता करने में लगी है कि आखिर शराब का मुख्य तस्कर कौन है?
Post Views: 32