Fri. Sep 12th, 2025

रोटरी ने कृष्णार्पण के अंर्तगत कराया वंचित लोगों को भोजन


apnibaat.org
बेतिया: रोटरी क्लब औए रोट्रेक्ट क्लब के संयुक्त तत्वावधान में श्रीगोपाला बाबा ब्रह्म स्थान परिसर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर कृष्णार्पण कार्यक्रम अन्तर्गत वंचित वर्ग के 500 स्त्री-पुरुष और बालक-बालिका को भोजन कराया गया। इस अवसर पर रोटरी के क्षेत्रीय निदेशक प्रो एनडी ओझा ने कहा कि श्रीकृष्ण हमेश से ही वंचित वर्ग के सहायक रहे हैं, इसलिए रोटरी क्लब अपने युवा शाखा रोट्रेक्ट क्लब के संयुक्त तत्वावधान में इस कार्यक्रम का आयोजन कर वंचितवर्ग के लोगों के मध्य मुस्कान लाने का प्रयास किया है। कृष्णार्पण कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी क्लब नरकटियागंज के अध्यक्ष डॉ बीके चौहान, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार, वर्मा प्रसाद, मणिभुषण श्रीवास्तव, ई. उमेश जायसवाल, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, डॉ अवध किशोर सिंह, रोट्रेक्ट क्लब के चंदन कुमार, सुमित कुमार गुप्ता, निशांत कुमार, बुधन यादव, सोनू कुमार, तारकेश्वर प्रसाद का सहयोग रहा।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply